डोबरा चाँठी पुल(suspension Bridge) बनने के फ़ायदे और नुक़सान
डोबरा चाँठी पुल के बनने से फ़ायदे और नुक़सान डोबरा चाँठी- डोबरा चाँठी पुल उत्तराखंड के टिहरी ज़िले के डोबरा और चाँठी नामक दो गाँवों के बीच पुल है । पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है, जिसमें से 440 मीटर झूला पुल है। वहीं 260 मीटर डोबरा साइड और 25 मीटर का एप्रोच पुल चांठी की तरफ बनाया गया है। इस पुल की चौड़ाई 7मीटर है, जिस पर 5 मीटर पर वाहन चलते है, और 1-1 मीटर की चौड़ाई पर दोनो ओर फ़ुटपाथ बनाया गये हैं। 7 अगस्त 2019 को सी एम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पुल का उद्घाटन किया । इस पुल के डिज़ाइन के लिए अंतर्राष्ट्रीय टेंडर निकाला गया। इस पुल के निर्माण पर कुल 1अरब 25 करोड़ का खर्चा किया गया। डोबरा चाँठी पुल की विशेषताएँ 1- इस पुल को देखने के लिए लोग विदेशों से यहाँ घूमने आते हैं । 2- इस पुल पर रंग बिरंगी लाइटों की सजावटें की गयी है, जो प्रत्येक 10 सेकंड में बदलती रहती हैं । 3- इस पुल को दिन में देखने में भी मज़ा लेकिन रात को इस पुल की सुंदरता लाइटों की वजह से और भी बढ़ जाती है । 4- यह भारत का सबसे लम्बा पुल माना जाता है । 5- इस पुल को “संस्पेन्सन ब्रिज” (suspension bridge) के नाम से भी जाना